नागरिकता संशोधन कानून: एनसीपी चीफ शरद पवार ने राहुल गांधी पर साधा निशाना?
हाइलाइट्स:
- शरद पवार ने कहा है कि लोगों को बीजेपी के 'एक ऐसे विकल्प की जरूरत है जो भारत में टिक सके'
- उनके इस बयान से अटकलों का बाजार गरम हो गया कि पवार ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी दक्षिण कोरिया चले गये
नागपुर।
नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने बुधवार को कहा कि 'देश के कई हिस्सों में बीजेपी विरोधी भावनाएं बढ़ रही हैं' और लोगों को सत्तारूढ़ बीजेपी के 'एक ऐसे विकल्प की जरूरत है जो भारत में टिक सके।' एनसीपी चीफ ने भले ही यह नहीं बताया हो कि 'भारत में टिकने से उनसे क्या मतलब' था लेकिन उनके इस बयान से अटकलों का बाजार गरम हो गया कि पवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
दरअसल, ऐसे समय पर जब पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, राहुल गांधी दक्षिण कोरिया चले गए। उन्होंने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री ली नाक योन से मुलाकात की थी। राहुल की दक्षिण कोरिया यात्रा को लेकर बीजेपी ने भी तंज कसे थे। नागरिकता संशोधन कानून और बीजेपी के हर राज्य में एनआरसी को लागू करने की योजना पर पवार ने कहा, 'इस बात को लेकर बहस चल रही है कि सीएए न्यायिक समीक्षा में पास होगा या नहीं। हमें इंतजार करना होगा।'